Sunday, 2 February 2014

ईको वन ने किया खड़ंजा फॅाल का संरक्षण



Volunteers of Eco1 Cleaning Kharanja Fall
विश्व नम भूमि के अवसर पर ईको वन संस्था के सदस्यों ने खड़ंजा फॅाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता का जिम्मा उठाया। इस मौके पर मिर्जापुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी आदर्श कुमार जी उपस्थित थे। आदर्श कुमार जी ने ईको वन संस्था द्वारा की गयी इस पहल की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने ईको वन संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आदर्श कुमार जी ने कहा कि ईको वन संस्था द्वारा मिर्जापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु सभी का ध्यान आकर्षित होगा एवं लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे। खड़ंजा फॅाल की साफ सफाई का अभियान डॅाअनिल कुमार पांडेय, देवादित्य सिन्हा एवं शिशिर कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ एवं इसमें मुकेश, विनोद, सुभाष, मनोज, रजनीश, मनीष, अमित, प्रीति एवं अन्य पचास से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ईको वन संस्था द्वारा गत तीन वर्षों में इस तरह के कई कार्यक्रम विन्ध्य क्षेत्र में सम्पन्न हो चुके हैं। अब तक ईको वन संस्था से ३०० से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। यह संस्था 'विन्ध्य बचाओ' एनजीके साथ मिलकर विन्ध्य क्षेत्र की पर्यावरणीय जैव विविधता को बनाये रखने के लिए कार्यरत है।


Members of Eco 1 at Kharanja Fall