Showing posts with label dustbin. Show all posts
Showing posts with label dustbin. Show all posts

Tuesday, 31 October 2017

इको वन का एक छोटा सा प्रयास

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर से संचालित इको वन (Eco1) को पुनर्जीवित करने के प्रयास के तहत स्नातकोत्तर पर्यावरण विज्ञान ( पर्यावरण प्रौद्योगिकी) के छात्र छात्राओं ने 28 अक्टूबर 2017, शनिवार को विण्डम फॉल, मड़िहान स्तिथ प्राथमिक विद्यालय(कक्षा 1- कक्षा 5) में जाकर वहां के विद्यार्थियों को पर्यावरण और उसे स्वच्छ बनाने के प्रति उन्हें जागरूक किया, उन्हें पौधा रोपण, पानी के संरक्षण जैसे विषयों पर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया |
छात्रों से बात करते Eco1 के सदस्य
विण्डम फॉल स्थित विद्यालय


रविवार 29 अक्टूबर 2017 को प्रातः 8 बजे Eco 1 क्लब के सदस्य छात्रों एवम शिवालिक छात्रावास के कुछ छात्रों के साथ मिलकर परसिर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए शिवालिक छात्रवास के सामने एक कूड़ेदान को लगाया, जो एक 500 ली० वाले पानी टंकी से बनाया,और साथ ही सभी छात्रों  को अवगत कराया गया की वो अपना कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले।

















x