Wednesday, 26 February 2014

इको वन ने चलाया "पर्यावरण जागरूकता अभियान"

राजीव गांधी साउथ कैंपस के इको वन संस्था द्वारा मिर्ज़ापुर स्थित "बाल विकास विद्या मंदिर" में "पर्यावरण जागरूकता अभियान" आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ( क्विज ) का आयोजन किया गया । विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 12  तक समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया । कक्षा 1 से कक्षा 6 तक के चित्रकला प्रतियोगिता, कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के लिए निबंध एवं प्रश्नोत्तरी ( क्विज ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । Eco1 Team with School Principle  विद्यालय के प्रधानाचार्य...

Sunday, 2 February 2014

ईको वन ने किया खड़ंजा फॅाल का संरक्षण

 Volunteers of Eco1 Cleaning Kharanja Fall विश्व नम भूमि के अवसर पर ईको वन संस्था के सदस्यों ने खड़ंजा फॅाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता का जिम्मा उठाया। इस मौके पर मिर्जापुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी आदर्श कुमार जी उपस्थित थे। आदर्श कुमार जी ने ईको वन संस्था द्वारा की गयी इस पहल की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने ईको वन संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आदर्श कुमार जी ने कहा कि ईको वन संस्था द्वारा मिर्जापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे पर्यावरण...