66वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में "इको वन" क्लब के सदस्यों एवं परिसर के छात्र-छात्राओं ने "क्लीन कैंपस" अभियान का आयोजन किया जिसके अन्तर्गत परिसर की सफाई की और छात्र-छात्राओं को जागरूक भी किया।
Members of Eco1 BHU Club
इको वन के सदस्यों तथा अन्य स्वयंसेवको ने कबाड़ से जुगाड़ (best out of waste) की सोच को भली-भाँति प्रदर्शित करते हुए लोगों से बेकार की चीजों को काम में लाने का तरीका बताया। अनुपयोगी टूटी पानी की टंकियों को कूड़ेदान की आकर्ति देते हुए परिसर में विभिन्न स्थानों पर रख कर परिसर को सदैव स्वच्छ रखने...
Monday, 26 January 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)